Thursday, April 24, 2025
Homeकुल्लूपहलागाम में हुए आतंकवादी हमले पर भाजपा सहित विभिन्न सामाजिक संगठन क्रोधित

पहलागाम में हुए आतंकवादी हमले पर भाजपा सहित विभिन्न सामाजिक संगठन क्रोधित

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा दिया जाएगा मुंह तोड़ जवाब

रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला मुख्यालय कुल्लू में आज गत दिवस हुए पहलगाम में आतंकवादी हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। दरअसल आज यहां नेता प्रतिपक्ष यानी जय राम ठाकुर सविधान निर्माता स्व. भीमराव अंबेडकर को लेकर देश भर में किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम को लेकर पहुंचे थे। लेकिन पहलगाम में हुए हमले को लेकर यह सारा कार्यक्रम बहुत शांत और संक्षिप्त रूप से किया गया। जिसके स्थानीय वाद्य यंत्रों के साथ रखे गए सम्मान समारोह को भी रद्द कर दिया गया।

लेकिन पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर भाजपा सहित विभिन्न सामाजिक एवं हिंदू संगठनों ने जमकर नारेबाजी की और सभी देशवासियों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर आगे आने का आह्वान किया। इस मौके पर जिला भर से भाजपा कार्यकर्ता सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य पहुंचे और हिंदू एकता पर बल दिया गया।

जयराम ठाकुर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भले ही आतंकवादी कुछ क्षण के लिए एसी ओछी और नीच हरकत करके खुद को विजेता समझ रहे हो, लेकिन इसका अंजाम कितना जबरदस्त होगा वह यह नहीं जानते। केंद्र में बैठी भाजपा अपने निर्दोष देशवासियों के खून का बदला लेने से कतई भी नहीं हिवकिचाएगी। ऐसे आतंकवादियों को उन्हे पनाह देने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा साथ ही जयराम ठाकुर ने आम जनता से भी आह्वान किया कि ऐसे मौके पर हम सिर्फ और सिर्फ भारतीय हैं और हमें हम सभी को आगे जाकर एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ शक्ति से और निडरता निपटना चाहिए।

इस मौके पर आतंकवाद का पुतला भी फूंका गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर विधायक सुरेंद्र शौरी, जिला भाजपा अध्यक्ष अमित सूद, अरविंद चंदेल, श्याम कुल्ल्वी सहित बहुत से भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद रहे।

Most Popular