Friday, November 22, 2024
Homeकुल्लूभुंतर सुधार समिति ने भुंतर पुल को डबल लेन करने व भूतनाथ...

भुंतर सुधार समिति ने भुंतर पुल को डबल लेन करने व भूतनाथ पुल की शीघ्र मरम्मत हेतु सीपीएस सुंदर ठाकुर को सौंपा ज्ञापन

भुंतर सुधार समिति के सदस्य मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर से बात करते हुए

रेणुका गौतम, कुल्लू : ज़िला के भुंतर पुल को डबल लेन करने व भूतनाथ पुल की रिपेयर के लिए भुंतर सुधार समिति ने सीपीएस सुंदर ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। मामले को लेकर बात करते हुए सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि भुंतर पुल व भूतनाथ पुल को लेकर विभागीय अधिकारीयों से बात हो रही है। जनहित के काम हर हाल में होंगे। वहीं भुंतर सुधार समिति ने जिला के सबसे बड़े जिया संगम स्थल को धार्मिक व पर्यटन की दृष्टि से निखारने की भी मांग उठाई। शुक्रवार को सीपीएस सुंदर ठाकुर भुंतर स्कूल के वार्षिक समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की उसी समय सुधार समिति ने उन्हें ज्ञापन सौंपे। 

      इस मौके पर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप, उपाध्यक्ष मनीष कौंडल, महासचिव रविंद्र परमार, सहसचिव अंजना देवी, कोषाध्यक्ष ऋषि राज, फाउंडर मेंबर नीना घई व नीलम घई आदि उपस्थित रहे। गौरतलब है कि जिया संगम स्थल के सौंदर्यीकरण को लेकर वन विभाग की ओर से 73 लाख की योजना का प्रारूप तैयार कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। जिसकी प्रतिलिपि ज्ञापन के साथ सीपीएस एंव कुल्लू के विधायक विधायक सुंदर ठाकुर को समिति द्वारा दी गई। सुंदर ठाकुर का सपना भी संगम को विकसित करने का है। पिछले कार्यकाल में भी उनकी कोशिश जिया संगम को विकसित करने की रही है।

गौरतलब है कि जिला कुल्लू के सबसे बड़े धार्मिक संगम स्थल को निखारने से पर्यटन व्यवसाय की अपार  संभावनाएं है। अतिमहत्वपूर्ण स्थल को विकसित करने से यहां का सुधार तो होगा । संगम स्थल पर विशेष पावन तिथियों पर जिला भर के देवी-देवता व श्रद्धालु स्नान करने आते हैं।  जिया संगम में देश के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी की अस्थियों का विसर्जन भी किया गया था, तब से यहां राजघाट बनाने की भी योजना है । 

Most Popular