Friday, November 22, 2024
Homeक्राइमबैंक के खाते व व्हाट्सप्प पर यदि एक ही नंबर तो हो...

बैंक के खाते व व्हाट्सप्प पर यदि एक ही नंबर तो हो जाएं सावधान

बैंकिग वित्तिय सेवाओं से संबधित धोखाधड़ी से बचना है तो बैंकिग वित्तिय सेवाओं से जुड़ा मोबाइल नंबर व्हट्सएप्प नंबर से अलग रखे । ऐसा होने से हैकर व्हट्सएप्प नंबरों को दुरु प्रयोग नहीं कर पाते है और न ही खाताधारक के साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी को अंजाम दे सकते है। साउथ रेंज साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के अनुसार ऐसे यूजर्स पर धोखाधड़ी  का खतरा ज्यादा रहता , जिनका व्हट्सएप्प नंबर और बैंकिग वित्तिय सेवा से जुड़ा नंबर एक होता है। ऐसे में लोगों की थोड़ी सी सावधानी उन्हें ठगी का शिकार होने से
बचा सकती है। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को बड़े पैमाने पर साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में मंडी, शिमला और धर्मशाला साइबर पुलिस स्टेशन द्वारा स्कूल-कॉलेज व अन्य स्थानों पर जाकर लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरु क किया जा
रहा है। साइबर पुलिस के अनुसार किसी भी संदिग्ध पोस्ट या लिंक पर क्लिक करने से बचें। किसी भी हालत में अपने बैंक अकाउंट या वित्तीय लेन-देन से संबंधित मामलों की कोई भी जानकारी फोन या इंटरनेट पर अनजान व्यक्ति के साथ शेयर न करें। ए.एस.पी. साइबर क्राइम सी.आई.डी. शिमला भूपिंद्र
ङ्क्षसह नेगी ने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे अपना पासवर्ड, पिन और ओ.टी.पी को किसी के साथ भी शेयर न करे। मित्र अनुरोधों के साथ चयनात्मक रहें। यदि आप व्यक्ति को नहीं जानते हैं, तो उनके अनुरोध को स्वीकार न करें, क्योंकि वह एक फर्जी खाता भी हो सकता है। साइबर पुलिस ने एडवायजरी जारी करते हुए कहा है कि किसी भी संदिग्ध पोस्ट या लिंक पर क्लिक करने से बचें।

Most Popular