Friday, November 22, 2024
Homehimachal22 मई से खुलेगा मनाली बारालाचा दर्रा लेह मार्ग फोर वाइ...

22 मई से खुलेगा मनाली बारालाचा दर्रा लेह मार्ग फोर वाइ फोर वाहनों हेेतू : उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार

 1 जून से टू वे होगा बारालाचा मार्ग

 रेणुका गौतम, लाहौल स्पीति : उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि मनाली बारालाचा दर्रा लेह मार्ग फोर वाई फोर हल्के वाहनों के लिए 22 मई से आवाजाही के लिए खोला जा रहा हैै। जिला प्रशासन, लेह प्रशासन, सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि सम और विषम तारीखों के अनुसार ही हल्के वाहनों को मनाली, दारचा, बारालाचा दर्रा से लेह की ओर आवाजाही के लिए खोला जाए।

हाल ही में प्रशासन व सीमा सड़क संगठन के संयुक्त निरीक्षण के दौरान बारा लाचा दर्रा सड़क मार्ग का जायजा लिया गया था। सड़क मार्ग पर अधिक बर्फ और तंग व फिसलन होने के कारण फिलहाल यह निर्णय लिया गया है कि सम तारीख 22, 24, 26, 28 और 30 को मनाली दारचा बारालाचा से हल्के फोर बाई फोर वाहन लेह की ओर गुजरेंगे। जबकि  23, 25, 27,29 और 31 तारीख को लेह से बारालाचा मनाली के लिए वाहनों को आने की अनुमति होगी।

 उपायुक्त ने यह भी बताया कि पर्यटकों के वाहनों को मनाली से जिंगजिंग बार तक केवल हल्के फोर बाई फोर वाहन व चेन युक्त वाहनों को ही जाने की अनुमति रहेगी। समय सारणी सुबह 7:00 से 10:00 तक रहेगी, एसेंशियल्स सर्विसिस और कंस्ट्रक्शन मैटेरियल के वाहनों को लेह की ओर जाने की अनुमति प्रदान की गई हैैै । जबकि शिंकुला दर्रा से जांस्कार की ओर भी हल्के फोर वाइ फोर वाहनों को अनुमति दी गई है।

 उपायुक्त ने इस बात पर बल देते हुए कहा कि मौसम के बदलते रुख को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लाहौल स्पीति की समय-समय पर जारी एडवाइजरी की अनुपालना अवश्य सुनिश्चित बनाएंं, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटे। उन्होंने कहा कि इन दर्रों पर कठिन भौगोलिक और विषम परिस्थितियां है लिहाजा ऐतियात अवश्य बरती जाए।

 उपायुक्त राहुल कुमार ने यह भी बताया कि 1 जून से बारालाचा दर्रा मार्ग पर टू वे वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित बनाई जाएगी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी को यह भी निर्देश जारी किए कि जिला पुलिस के बल सरचू में 22 तारीख से ही अपनी चैक पोस्ट को कार्यशील करें। और लेह प्रशासन के पुलिस दल के साथ समन्वय स्थापित करेंगे ताकि वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से संभव सके।

Most Popular