रेणुका गौतम
मणिकर्ण से दिल्ली जा रही थी एचआरटीसी की एसी डीलक्स बस
एक महिला और व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कुल्लू : जिला कुल्लू पुलिस ने नशे के कारोबार करने वालों पर इन दिनों लगाम लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है। इसी के तहत जिला भर में लगातार नाकाबंदी कर हर आने जाने वाले वाहन की जांच की जा रही है। सोमवार देर रात को भी पुलिस की एक टीम ने बजौरा चैक पोस्ट में नाकाबंदी के दौरान एचआरटीसी की एक डिलक्स बस एचपी 63-5826 से भारी मात्रा में नशे की सामग्री पकड़ी है। बस मणिकर्ण से दिल्ली जा रही थी। जैसे ही बस भुंतर की ओर से बजौरा चैक पोस्ट पर पहुंची तो यहां पर नाकाबंदी के दौरान बस को तलाशी के लिए रोका, तो बस में एलएसडी ड्रग्स पेपर, 15 नशे की दबाईयां, 31 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद की गई।
महिला की पहचान निशा दलाई पुत्री शिवु दलाल, कैलाश कालोनी 69 नजदीक मेट्रो स्टशन दिल्ली 110064 के रूप में हुई है। यह महिला बस में सीट नंबर 33 में बैठी थी। इनके कब्जे से पुलिस ने यह नशे की खेप बरामद की है। इसके बाद पुलिस ने सीट नंबर 34 में बैठे एक व्यक्ति से भी नशे की सामग्री बरामद की है। इसके कब्जे से 1.1 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स पाई गई। व्यक्ति की पहचान सराज के पुत्र अब्दुल केपी हाउस नंबर 10-243 18-195 कन्ननारी कमाईटोडी जिला कालिकात केरला के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि यह दोनों नशे की सामग्री को बेचने के लिए मणिकर्ण लाए थे लेकिन यहां पर नशे की इस सामग्री को नहीं बेच पाए। और इसे वापिस दिल्ली ले जा रहे थे। रास्ते में बजौरा के पास तलाशी के दौरान दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करना आरंभ कर दिया है।