Sunday, July 13, 2025
Homeशिमलाभारत की जनवादी नौजवान सभा चौपाल खंड के संयोजक नितिन व सह...

भारत की जनवादी नौजवान सभा चौपाल खंड के संयोजक नितिन व सह संयोजक की कमान आशीष जिंटा को

शिमला: भारत की जनवादी नौजवान सभा चौपाल खंड की बैठक नेरवा में संपन्न हुई! इस बैठक में जिला कोषाध्यक्ष अमित कुमार ने संगठन के महत्व पर बात रखी ।

बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी समय में चौपाल खंड के विभिन्न समस्याओं को लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा अपने आंदोलन को और तेज करेगी साथ ही साथ युवाओं को जनता के मुद्दों को लगातार उठाने का प्रयास करेगी । बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा वहीं साथ ही साथ पर्यावरण दिवस पर सभा द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा !

इस बैठक में 21 सदस्य कमेटी को चुना गया जिसमें नितिन को संयोजक व आशीष ज़िंटा को सह संयोजक चुना गया । इसमें हिमांशु, पारस, रोहित, करिश्मा,सुनामी,अदिति,अंजलि, करिश्मा,अमन, हैप्पी, निकिता, निखिल,कुलभूषण,संजय,सौरभ,केतन,संजय,आर्यन,रंजीत,सपना,निखिल आदि को कमेटी सदस्य चुना गया ।

Most Popular