Monday, September 15, 2025
Homeचुनावअर्की की जनता कमल खिलाने को तैयार : वीरेंद्र कंवर

अर्की की जनता कमल खिलाने को तैयार : वीरेंद्र कंवर

अर्की विधानसभा में चुनावी प्रचार आखिरी दौर से गुजर रहा है व सभी दल अपनी जीत के दावे पेश कर रहे हैं। हालांकि जीत का सेहरा किसके सर बंधेगा इसका पता नतीजे आने पर ही चलेगा।

अर्की क्षेत्र में प्रभारी की भूमिका में मौजूद प्रदेश सरकार में मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भाजपा प्रत्याशी की अभूतपूर्व जीत जा दावा पेश करते हुए कहा है कि जनता राज्य सरकार द्वारा पिछले 4 सालों में किये गए विकास पर मोहर लगाएगी। उन्होंने कहा की अर्की की जनता इस स्वर्णिम अवसर को नहीं चुकेगी व भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी रत्नपाल को जिताकर विधानसभा भेजेगी।

प्रचार के अंतिम दिन वीरेंद्र कंवर ने अर्की के दूरदराज गांव पनिहारू में के किलोमीटर पैदल पहुंचकर भाजपा के लिए वोट मांगे। इस दौरान वहां के लोग भी खासे उत्साहित दिखे।
मंत्री वीरेंद्र कंवर का दावा है कि भाजपा प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

Most Popular