Thursday, October 24, 2024
Homeरोज़गारअग्निवीर स्कीम के तहत वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रित,,ऐसे करें एप्लाई

अग्निवीर स्कीम के तहत वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रित,,ऐसे करें एप्लाई

भारतीय सेना में अग्निवीर स्कीम के तहत वर्ष 2024-25 के लिए हिमाचल प्रदेश के शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवाओं के लिए वेबसाइट पर पंजीकरण की प्रक्रिया 13 फरवरी 2024 से शुरू हो गई है। यह जानकारी देते हुए सेना भर्ती कार्यालय शिमला की भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने बताया कि सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए भारतीय सेना की विभागीय वेबसाइट पर पंजीकरण करना अनिवार्य है । अग्निवीर जनरल डयूटी यानी सिपाही, अग्निवीर ट्रैडसमैन, अग्निवीर क्लर्क और अग्निवीर क्लर्क के लिए भर्ती करवाई जानी है। यह प्रक्रिया 22 मार्च तक चलेगी। खास बात यह है कि इस बार क्लर्क और स्टोरकीपर बनने के लिए टाइपिंग टेस्ट अनिवार्य किया गया है। टाइपिंग टेस्ट में प्रति मिनट 30 शब्द की स्पीड होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सेना में भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवार सेना की भर्ती वेबसाइट पर जाकर 22 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर भर्ती के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा अप्रैल में होगी। इसी दौरान टाइपिंग टेस्ट भी लिया जाएगा। यह परीक्षा 22 अप्रैल से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि इस बार की अग्निवीर भर्ती में सेना ने न सिर्फ अग्निवीर क्लर्क का नाम बदलकर ऑफिस असिस्टेंट कर दिया है, बल्कि इस पद के लिए सेलेक्शन प्रोसेस में भी बदलाव किया है। अब अग्निवीर क्लर्क यानी ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा। अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट और स्टोरकीपर टेक्निकल पद के लिए अब कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के साथ टाइपिंग टेस्ट भी पास करना होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।

ऑनलाइन कर सकेंगे टाइपिंग टेस्ट का अभ्यास
भारतीय सेना ऑफिस असिस्टेंट या स्टोरकीपर टेक्निकल पद के लिए होने वाले टाइपिंग टेस्ट के लिए अभ्यास की भी सुविधा दे रही है। सेना की भर्ती वेबसाइट पर जाकर टाइपिंग का अभ्यास किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए पहले आवेदन किया होना जरूरी है। प्रैक्टिस के लिए अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा। सबसे पहले सेना की भर्ती वेबसाइ पर जाएं।होम पेज पर अग्निपथ के सेक्शन में टाइपिंग टेस्ट प्रैक्टिस नाम का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही हां और न का ऑप्शन आएगा। आपको हां का विकल्प चुनना है। अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जहां यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना है। अब ऑफिस असिस्टेंट और स्टोरकीपर पद के लिए टाइपिंग टेस्ट की ऑनलाइन प्रैक्टिस करें।

Most Popular