Sunday, September 8, 2024
Homeकांगड़ाहिमाचल का एक और जवान शहीद.. अंकेश के साथ राकेश मां भारती...

हिमाचल का एक और जवान शहीद.. अंकेश के साथ राकेश मां भारती पर हुआ समर्पित

कांगड़ा: अरुणाचल प्रदेश में आए बर्फीले तूफ़ान में बीते कल 7 जवान शहीद हो गए थे। इन जवानों में हिमाचल के दो बेटों ने अपनी जान गंवाई है। कल तक जहां लोगों को इतना पता था कि बिलासपुर जिले के घुमारवीं निवासी अंकेश भारद्वाज इस हादसे में शहीद हुए हैं। वहीं, अब आज खबर है कि हिमाचल का एक और जवान इस दुर्घटना में शहीद हुआ है। 

तूफ़ान की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वाले इस जवान की पहचान 26 वर्षीय राकेश सिंह के रूप में हुई है, जो कि प्रदेश के कांगड़ा जिला स्थित बैजनाथ (कंदराल) के रहने वाले थे। बता दें कि राकेश भी बर्फीले तूफ़ान में लापता हुए थे, जिसके बाद से उनका पूरा परिवार इस बात की उम्मीद लगाए बैठा था कि उनका बेटा सकुशल वापस लौट आएगा, लेकिन विधाता को शायद कुछ और ही मंजूर था। 
बता दें कि राकेश सिंह भी अंकेश की तरह ही 19 जैक बटालियन में तैनात थे। वहीं, एडीएम कांगड़ा रोहित राठौर ने राकेश के शहीद होने की पुष्टि की है।

राकेश सिंह चार महीने पहले ही पिता बने थे और उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था। बैजनाथ के शहीद राकेश कुमार अपने पीछे बूढ़े माता पिता, पत्नी व 4 माह का बेटा छोड़ गए हैं। उनकी बीमार माता व पत्नी को अभी शहादत की सूचना नहीं दी गई है, लेकिन गांव में मातम पसरा हुआ है। 
राकेश कुमार पुत्र जिगरी राम 7 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। सवा साल पहले उनकी शादी हुई थी। पिता जिगरी राम सेना से रिटायर हुए हैं। राकेश 4 महीने पहले छुट्टी पर घर आये थे।

शहीद होने वाले जवानों में हवलदार जुगल किशोर, राइफलमैन अरुण कट्टल, राइफलमैन अक्षय पठानिया, राइफलमैन विशाल शर्मा और गुरबाज सिंह शामिल थे।

Most Popular