Saturday, September 7, 2024
Homeकुल्लूप्राचीन फाग मेले का होगा जोरों शोरों से आयोजन : दिनेश सेन

प्राचीन फाग मेले का होगा जोरों शोरों से आयोजन : दिनेश सेन

फाग मेला वेलफेयर सोसायटी ने लिया निर्णय

रेणुका गौतम, कुल्लू: “कल्लू के अखाड़ा बाजार में मनाए जाने वाले फाग मेले को इस बार अधिक उत्साह और जोश के साथ मनाया जाएगा। ताकि लोगों में परंपराओं के प्रति क्षीण होते उत्साह को पुनर्जीवित किया जा सके”, यह बात फाग मेला वेलफेयर सोसायटी के सलाहकार दिनेश सेन द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान कही गई।

उन्होंने कहा कि यह मेला अखाड़ा बाजार में काफी प्राचीन समय से पूजनीय ध्रुव ऋषि के सम्मान में मनाया जाता रहा है। परंतु समय के साथ-साथ न जाने क्यों लोगों में परंपराओं के प्रति उदासीनता के चलते इस मेले के आयोजन में भी कहीं न कहीं उत्साह में कमी देखने को मिली है। परंतु इस बार सोसायटी ने निर्णय लिया है कि इस मेले को पहले की भांति ही गरिमापूर्वक तरीके से धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।

फाग मेला वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव कार्तिक चौधरी ने भी मेले को लेकर जानकारी दी और बताया कि यह मेला होलिका की फाग जो 24 को होगी उससे अगले दिन शुरू होगा। जिसके तहत 25 तारीख को सुबह फागुन आरती और शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस भजन संध्या में इस्कॉन सदस्य भजन प्रस्तुति देंगे, वहीं स्थानीय युवा मंडल भी सुरीले भजन पेश करेंगे। 26 तारीख को अखाड़ा बाज़ार के मेला मैदान से परंपरानुसार ध्रुव ऋषि जी की झांकी भी निकाली जाएगी और उसके पश्चात एक महानाटी का आयोजन होगा जिसमें 300 महिलाएं भाग लेगी। पत्रकारों को संबोधित करते हुए संघर्ष स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सुमन लता ने बताया कि इस मेले की खास बात यह रहेगी कि इसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने हाथों से बनाएं सिलाई कढ़ाई के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगी।

सलाहकार दिनेश सेन में बताया कि गत दिनों सीपीएस सुन्दर सिंह ठाकुर ने भी अखाड़ा बाजार में आयोजित किए जाने वाले फाग मेले को पहले के समय की भांति ही उत्साहपूर्वक तरीक़े से मनाए जाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि मेले के माध्यम से जहां एक और हमारी गरिमामय प्राचीन परंपराएं पुनर्जीवित होगी तो वहीं दूसरी तरफ स्वयंसेवी संस्थाओं की महिलाओं को भी रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि अपनी परंपराओं में रुचि दिखाकर उन्हें पहले की भांति ही दमदार बनाने में और अपनी परंपराओं के संरक्षण में अपना बहुमूल्य योगदान दें।

Most Popular