Monday, December 23, 2024
Homeमंडीसुन्नी के भराड़ा के समीप सेब से लदी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, चालक की...

सुन्नी के भराड़ा के समीप सेब से लदी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

सेब लेकर फल मंडी सोलन जा रही एक पिकअप नंबर एच.पी. 30-3998 सुन्नी के भराड़ा के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर सडक़ से 150 मीटर नीचे जो लुढक़ी। इस सडक़ हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। मृतक चालक की पहचान मोहिंद्र सिंह गांव छलावत डाकघर गोपालपुर तहसील करसोग के रुप में हुई है। घायल शनौग निवासी रामदयाल का आईजीएमसी में उपचार चल रहा है। सडक़ हादसें के कारणा की जांच जारी है। सोमवार सुबह के समय यह दर्दनाक सडक़ हादसा सामने आया है।

Most Popular