Friday, November 22, 2024
Homeलाहुल-स्पीतिआगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों संबंधित प्रक्रिया हो समय पर पूरी :...

आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों संबंधित प्रक्रिया हो समय पर पूरी : उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार

केलांग में मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण सहित अन्य प्रक्रियाओं पर कार्यशाला आयोजित

रेणुका गौतम, लाहौल स्पीति : जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण एवं पुनरीक्षण, मतदान केंद्रों के युक्तिकरण और अन्य प्रक्रियाओं के संबंध में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।

 जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रखते हुए निर्वाचन से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को समय रहते पूर्ण करें व सभी मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं भारत निर्वाचन आयोग की दिशानिर्देश अनुसार पूर्ण करें व मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी समय अनुसार सुनिश्चित बनाएं। कार्यशाला में विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया।

    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण एवं पुनरीक्षण के लिए नियमित प्रक्रिया निर्धारित की है। साल भर निर्धारित अंतराल के बाद यह प्रक्रिया नियमित रूप से पूरी की जाती है। सभी बूथ लेवल तक के अधिकारियों की इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि वे त्रुटिरहित मतदाता सूचियां तैयार कर सकें।

 कार्यशाला के दौरान निर्वाचन विभाग के तहसीलदार ने फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण, पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में शामिल करने तथा अपात्र लोगों के नाम हटाने, बूथ लेबल अधिकारियों के माध्यम से घर- घर जाकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के सत्यापन, मतदान केंद्रों के युक्तिकरण और मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण-2024 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

  ऐरो-नेट की प्रक्रिया से भी अधिकारियों को अवगत करवाया गया बैठक में काजा के अधिकारी भी ऑनलाइन जुड़े रहे। बैठक में एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा, उदयपुर केशव राम, निर्वाचन तहसीलदार छेवांग दोर्जे, तहसीलदार केलांग नरेंद्र शर्मा, कानूनगो चंद्रकांत व निर्वाचन कार्यालय के कर्मी भी मौजूद रहे।

Most Popular