अज्ञात लोगों के कहने पर कॉल फार्वडिंग के लिए कोई भी नंबर डायल न करे
शिमला : अगर आप कॉल फॉरवार्डिंग कर रहे हैं तो अज्ञात लोगों से हो जाएं सावधान..आपके मोबाइल फोन पर कॉल फार्वडिंग की फैसिलिटी पर साइबर शातिरो की नजर है । साइबर शातिर कॉल फार्वडिंग की फैसिलिटी के लिए मोबाइल कंपनी के नाम से लिंक भेजकर लोगों से फ़्रॉड कर रहे है । भूल कर भी अज्ञात लोगों के कहने पर कॉल फार्वडिंगके लिए कोई भी नंबर डायल न करे । चूंकि कॉल फार्वडिंग फैसिलिटी का इस्तेमाल व्यस्त होने या मोबाइल फोन बंद होने या आउट ऑफ नेटवर्क कवरेज एरिया में होने की स्थिति में किया जाता है। इसको शुरू करने के लिए कस्टमर को दूर संचार कंपनी द्वारा दिए गए कुछ नंबर को डायल करना होता है, लेकिन जांच में पाया गया है कि इस सुविधा का शातिर दुरुपयोग कर रहे हैं।
फ्राड करने वाले शातिर मोबाइल कंपनी, बैंक या अन्य सर्विस देने वालीकंपनी के कस्टमर केयर के कर्मचारी बनकर लोगों को फोन कर रहे हैं। लोगों को ’’21’07829700191रु जैसे नंबर डायल करने को कहा जा रहा है। ऐसा करते ही कॉल शातिरों के मोबाइल फोन पर डाइवर्ट जाती है। एक बार कॉल डाइवर्ट होने पर ठग फॉरगेट पासर्वड रिसेट और रजिस्ट्रेशन आदि की रिक्वेस्ट के लिए अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी हासिल करते हैं। इस तरह पीडि़त व्यक्ति केमोबाइल फोन की कॉल उन ठगों के मोबाइल फोन पर डाइवर्ट होती है और ओटीपी नंबर भी उनके मोबाइल फोन पर ही जाता है। इसके शातिरों के लिए बैंक या
अन्य फ्राड करना आसान हो जाता है। कुछ इस तरह की ठगी से बचने के लिए साइबर पुलिस ने लोगों को आगाह किया है ।
क्या कहते साइबर क्राइम के एसपी
साइबर क्राइम के एसपी संदीप धवल का कहना है कि इसमें शातिरों का एक तरीका
सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड रिसेट करने और बैंकिंग साइट पर अपने
मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने का रहता है। उन्होंने लोगों से अपील की है
कि अगर कोई उनसे को भी नंबर को डायल करने के लिए कहता भी है तो पहले अपनी
मोबाइल सर्विस देने वाली कंपनी से इसको वैरिफाई करवा लें। लोग खासकर
’’21’ए ’401’ से शुरू होने वाले नंबर को अपने फोन से डायल करने से बचें
अन्यथा वे ठगी के शिकार हो सकते हैं।