रेणुका गौतम
कुल्लू : कृषि मंत्री डॉ राम लाल मारकंडा ने ज़िला कल्याण समिति की बैठकों की समीक्षा करते हुए उन्होंने जानकारी दी कि राज्य व केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत कुल1920 लाभार्थियों को 1 करोड़18 लाख का लाभ दिया गया है।इसमें वृद्धावस्था पेंशन तथा विधवा पेंशन के रूप में छह महीने का अग्रिम भुगतान के रूप में दिया गया है। प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण योजना के अंतर्गत 432 लाभार्थियों को 500 रु प्रति व्यक्ति के रूप में वितरित किये गए हैं। इसके अतिरिक्त अन्न योजना, गृहिणी सुविधा, उज्ज्वला, योजना के लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है।
बैठक में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया गया।इस बैठक में टी ए सी मेंम्बर शमशेर, उपायुक्त लाहुल-स्पिति कमल कांत सरोच, उपमंडलाधिकारी केलंग अमर नेगी, ज़िला कल्याण अधिकारी खुशविन्दर,ज़िला कृषि अधिकारी विरेंदर सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।