Friday, November 22, 2024
Homeकुल्लूबंजार की कलवारी पंचयात के आलम चंद के घर में सालों बाद...

बंजार की कलवारी पंचयात के आलम चंद के घर में सालों बाद हुआ उजाला

कुल्लू रिर्पोटर- रेणुका गौतम

जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार की पहल
कुल्लू: आज के समय में भी ऐसे लोग रहते है जो बेहद परेशानी में अपना जीवन जी रहे है। बंजार विधानसभा क्षेत्र के देहुरी गांव के आलम चंद के लिए जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार मसीहा बने क्योंकि आलम चंद बीते कई वर्षों से बगैर बिजली के जीवन काट रहे थे उन्हें पंकज परमार द्वारा सोलर लाइट दी गई है। वही पंकज परमार ने जानकारी दी कि ऐसा ही एक परिवार कलवारी पंचायत के देहुरी में पिछले कई सालो से अपना जीवन व्यतीत कर रहा है । यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह वरिष्ठ नागरिक ऐसी दयनीय स्थिति में रह रहे हे जहाँ ना बिजली है और ना ही कोई आम जरूरतों का सामान। सबसे हैरानी की बात यह है कि स्थानीय नेताओं ने कभी इस परिवार को अनदेखा किया। उन्होंने कहा कि मेरा संवेदनशील विचार, मझे प्रोत्साहित करता है कि मैं इनकी मदद करूँ, इनके घर में उजाला लाना मेरे एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने कहा कि सभी लोगो से अपील करता हूं कि यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को देखते हैं या जानते है जो बुरी स्थिति में रह रहा है, जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार द्वारा अपना हेल्पलाइन नंबर9805115515 जारी करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को आवयश्कता है तो उपरोक्त नंबर पर सम्पर्क कर सकता है ।

Most Popular