Thursday, April 18, 2024
Homeसोलनशिमला के बाद अब ऊना में रिश्वतखोरी का मामला..नालागढ़ में दबोचा पटवारी

शिमला के बाद अब ऊना में रिश्वतखोरी का मामला..नालागढ़ में दबोचा पटवारी

हिमाचल विजिलेंस एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने शिमला के बाद अब नालागढ़ में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश किया है । शिमला में विजिलेंस ने 1 लाख रिश्वत लेने वाला तो नालागढ़ में 6 हजार की रिश्वत लेने वाला रिश्वतखोर दबोचा है विजिलेंस एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने नालागढ़ क्षेत्र के किरपालपुर में पटवारी चमनलाल को 6 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।  विजिलेंस  की टीम ने पटवारी को उसके किरपालपुर स्थित कार्यालय में ही रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है । विजिलेंस सुत्रो की माने तो पटवारी ने शिकायतकर्ता से राजस्व रिकॉर्ड में उसकी माता के हस्ताक्षर
करवाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। हस्ताक्षर के बाद ही इंतकाल कराया जाना था। विजिलेंस   ने पटवारी को दबाचने के लिए जाल बिछाया और उसके कार्यालय में ही रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया ।

यंहा बताते चले कि कि विजिलेंस ने बीते वीरवार को हिमाचल की राजधानी में वक्फ बोर्ड के संपदा अधिकारी को एक लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। स्टेट
विजिलेंस  व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने कहा कि पटवारी को रिश्वत लेते गिरपु्तार किया गया है ।

विजिलेंस संपदा अधिकारी के संपति की करेगी जांच

शिमला उपायुक्त कार्यलय में पकड़े गए वक्फ बोर्ड के संपदा अधिकारी सादिक मोहम्मद के संपतियो की विजिलेंस जांच करेगी । विजिलेंस को सूचना मिली है कि वक्फ बोर्ड का संपदा अधिकारी सादिक मोहम्मद हर काम के बदले लोगों से
पैसे की मांग करता था। विजिलेंस को कुछ और लोगों ने भी आरोपी सादिक मोहम्मद के खिलाफ शिकायतें दी हैं। विजिलेंस पकड़े गए संपदा अधिकारी के ऑफिस में काम करने वाले और उसके संपर्क में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है ।

उना विजिलेंस की सादिक मोहम्मद के निवास स्थान धार गुजरां में दबिश
उना विजिलेंस की टीम ने सादिक मोहम्मद के निवास स्थान धार गुजरां में दबिश दी। विजिलेंस की टीम ने करीब एक घंटे तक घर खंगालने के बाद यहां से भी कुछ अहम दस्तावेज कब्जे में लिए । विजिलेंस को शक है कि इस मामले में
और भी लोग भी शामिल हो सकते हैं।

Most Popular