रेणुका गौतम
शाशूर गोम्पा के लामाओं ने छम नृत्यों से किया मंत्रमुग्ध
सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथि पहुंचे कृषि सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ रामलाल मार्कंडेय
जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के गोंधला गांव के मनिंग गांव में 12 सालों से विलुप्त हुए तीन शिशु मेले को धूमधाम से मनाया गया तिननं छेशु का इतिहास बहुत पुराना है पौराणिक समय में इस को बेहद धूमधाम से मनाया जाता था लेकिन पुराने गोम्पा के ढह जाने के बाद यह प्रथा विलुप्त हो गया था और साल 2007 में नए गोम्पा भवन का निर्माण हुआ। तिननं वैली छेशु कमेटी व तिननं वैली एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य से 12 साल बाद तिननं छेशु को पुनः आरंभ किया गया जिसमे स्थानीय लोगों के अलावा घाटी के समस्त वैली के लोगों ने सुबह शाशूर गोम्पा , सिला गोम्पा व दार्जलिंग से आए बौद्ध भिक्षुओं द्वारा मंत्र उच्चारण से छेशु मेले का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात शाशूर गोम्पा के बौद्ध भिक्षुओं ने ऐतिहासिक मुखोटा नृत्य ( छम ) पेश कर से मेले में आए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया व मंत्र उच्चारण से वादी को अलौकिक कर दिया । तिननं छेशु के सायंकाल के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कृषि सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ रामलाल मार्कंडेय मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे । सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । तिननं वैली एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य व गोंधला पंचायत प्रधान सूरज ठाकुर ने मुख्यातिथि का टोपी मफलर व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया । इस संध्या में मुख्यातिथि द्वारा समाज मे उत्तम कार्य करने वाले 4 भिवुतियों को सम्मानित किया गया जिसमें सर्वप्रथम रिटायर्ड कैप्टन नील चन्द डोगरा को 8 हज़ार से ऊपर पीक्स को क्लाइंब करने के लिए , वेटरनरी में उत्तम सेवाओं के लिए अशोक कुमार ,बिजली विभाग के प्रेम चन्द व लाला को सर्दियों में रिकॉर्ड बर्फबारी के बाबजूद चन्द्रा घाटी में बिजली सेवाओं को सुचारू रखने के लिए व रकरदान के क्षेत्र में उत्तम कार्यो के लिए सामाजिक संस्था के अध्यक्ष क्रिस ठाकुर को तिननं वैली अवार्ड ऑफ एक्सीलेंसी 2019 से मुख्यातिथि के कर कमलों से सम्मानित किया गया । सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत बिंदु कला मंच यांगला द्वारा एक पारंपरिक लाहुली नृत्य पेश कर किया गया तत्पश्चात गोंधला स्कूल के छात्रओं द्वारा भिन्न भिन्न कार्यक्रम पेश किए गए व देर रात को स्टार नाईट में प्रसिद्ध गायिका रोजी शर्मा , गायक अनिल सूर्यवंशी , जोग चन्द व सुनीता भारद्वाज ने अपने सुरों से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया । सांस्कृतिक संध्या के समापन समारोह पर तिननं वैली छेशु कमेटी के सदस्य व प्रधान गोंधला पंचायत सूरज ठाकुर ने सभी अतिथियों व कलाकारों एवं समस्त जनता का धन्यवाद कर सभी का आभार व्यक्त किया गया ।