जनमानस में जागरूकता के लिए मीडिया की भूमिका को सराहा
रेणुका गौतम, कुल्लू : उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने आज यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि मीडिया की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं व कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाने तथा योजनाओं की फीडबैक देने में अहम भूमिका रहती है। उन्होंने पत्रकारों से विभिन्न विषयों पर सुझाव भी आमंत्रित किए। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन और मीडिया के परस्पर सहयोग से ज़िला के विकास को नई दिशा मिलेगी।
इस दौरान पत्रकार उन्होंने द्वारा पर्यटन, हथकरघा क्षेत्र को ज़िला में सुदृढ़ करने सम्बन्धी अनेक सुझाव दिए। इस विषय को लेकर उन्होंने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि उनके सुझाव व चिंताओं को गंभीरता से लिया जाएगा तथा सकारात्मक दिशा में कदम उठाए जाएंगे।