Wednesday, September 17, 2025
Homeसोलनपरवाणू में ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम आयोजित

परवाणू में ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम आयोजित


सोलन: कसौली उपमण्डल के अन्तर्गत नगर परिषद परवाणू के सभागार में आज ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी उपमण्डलाधिकारी कसौली मनमोहन जिस्टू ने की।
कार्यक्रम के लोगों की शिकायतें सुनीं गईं तथा सम्बन्धित अधिकारियों को इनके त्वरित निपटारे के निर्देश दिए गए।
मनमोहन जिस्टू ने कहा कि सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत सोलन जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निवारण किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में धर्मपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कोटीनाम्भ, टकसाल, बनासर, प्राथा, नारायणी, चम्मो, जंगेशू, कोटबेजा, मैहलों तथा जाबली के लोगों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
‘प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम’ में 25 विभिन्न प्रमाण पत्र बनााए गए। 06 आधार कार्ड अद्यतन किए गए। 05 हल्फनामे बनााए गए। 07 इंतकाल किए गए। 05 शिकायतों का निपटारा किया गया।

Most Popular