कुल्लू : गत दिनो आपदा के समय जिला के कालगा स्थित एक होमस्टे मालिक द्वारा पर्यटकों से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया था। जिसे लेकर पीड़ित पर्यटक द्वारा जिला प्रशासन से शिकायत की गई थी। उस पर विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनैना शर्मा कुल्लू ने जानकारी दी किरोमानी हाउस (रॉक गार्डन होम स्टे) कालगा, जिला कुल्लू हिप्र के मालिक के खिलाफ शिकायत जो कि सोशल मीडिया व जिलाधीश कार्यालय द्वारा पर्यटन विभाग को प्राप्त हुई।
शिकायत के सम्बन्ध में पर्यटन विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए होम स्टे के मालिक को पर्यटन विभाग कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया। मामले की पूरी छानबीन करने के बाद होमस्टे मालिक को यह आदेश दिया गया की वह शिकायतकर्ता से माफी माँगे तथा साथ ही
शिकायतकर्ता को हर्जाने के तौर पर रूपए 10,000/- की राशी भी अदा करे। तथा जिस व्यक्ति ने शिकायतकर्ता के साथ यह दुर्व्यहार किया है वह भी शिकायतकर्ता से माफ़ी माँगे।
पर्यटन विभाग द्वारा दिया गए आदेशों के अमल होने पर शिकायतकर्ता ने ईमेल के माध्यम से पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन को त्वरित कार्यवाही करने के लिए धन्यवाद दिया व कार्यवाही पर सन्तुष्टि अभिव्यक्त की।