ऊनाः आज से नए साल की शुरुआत हो गई है। ऐसे में लोगों के बीच काफी उत्साह व हर्षोल्लास है। इस सब के बीच एक बेहद दर्दनाक हादसा ऊना जिले में घटित हुआ है। जहां मार्बल के नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि अन्य तीन मजदूर गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय में मिनी सचिवालय का कार्य प्रगति पर है। इस दौरान कुछ मजदूर आज सुबह भवन निर्माण के लिए आए मार्बल को उतारने में लगे हुए थे, लेकिन इस बीच पांच मजदूर मार्बल की चपेट में आने से नीचे दब गए। जिन्हें बचाने के लिए मौके पर कई लोग एकत्रित हो गए।
कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने मजदूरों को मार्बल के नीचे से निकाला और तुरंत प्राथमिक उपचार हेतु क्षेत्रिय अस्पताल पहुंचाया। जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने दो मजदूरों को मृत घोषत कर दिया।
जबकि अन्य तीन मजदूरों का उपचार ऊना अस्पताल में चल रहा है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूरों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।