शिमला: प्रदेश स्तरीय मांगो को लेकर महाविद्यालय परिसर मे आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा मूक प्रदर्शन किया गया। इकाई सचिव रौनक चौहान ने यह जानकारी दी और बताया कि इस मूक प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य जिन मांगों को पूरा करवाना है वह मांगे हैं- प्रदेश में छात्र संघ चुनाव के बहाल किए जाए, अतिथि शिक्षक भर्ती का फैसला वापिस लिया जाए, शैक्षिक व गैर-शैक्षणिक भर्ती शीघ्रतिशीघ्र हो, NEP 2020 को जल्द से जल्द धरातल पर प्रभावी रूप से लागू किया जाए।
रौनक चौहान का साफ तौर पर कहना है कि यदि परिषद की मांगे नहीं मानी गई तो इस तरह के प्रदर्शन आए दिन होते रहेंगे। मांगो को लेकर इकाई अध्यक्ष सूर्यांश भारद्वाज, पूर्व इकाई अध्यक्ष कुनाल गंगटा, इकाई सचिव रौनक चौहान एवं उपाध्य्क्ष ऋतिक इस मूक प्रदर्शन मे शामिल रहे।