Sunday, August 3, 2025
Homeऊनाअहमदाबाद वस्त्रापुर थाने के अंतर्गत करोना पॉजिटिव के साथ रह रहा था...

अहमदाबाद वस्त्रापुर थाने के अंतर्गत करोना पॉजिटिव के साथ रह रहा था देहलां का युवक…. एसपी ऊना को किया था पत्र जारी

ऊना
(ललित ठाकुर/पवन ठाकुर)

गुजरात में वस्त्रापुर थाना अहमदाबाद शहर के थाना इंचार्ज द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक ऊना को एक पत्र लिखकर सूचना दी गई है कि उनके यहां एक युवक जो करोना पॉजिटिव पाया था उसके साथ जिला ऊना का एक युवक भी रह रहा था जो कि कहीं चला गया है।
जानकारी के अनुसार यह परिवार गत 20 -25 वर्ष से पंडोगा पंचायत में रह रहा है और पंडोगा में ही इसका राशन कार्ड है |
मनीष कुमार पुत्र सतपाल अहमदाबाद गुजरात में जेसीबी चालक था तथा जिस व्यक्ति के साथ यह कमरे में रहता था वह 15 मार्च 2020 कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और और उस दिन से मनीष कुमार वहां से भाग चुका है | अहमदाबाद गुजरात पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है तथा पुलिस को इस व्यक्ति के बारे में सूचना दी गई है |

वहीं इस बारे में जब वस्त्रापुर पुलिस थाना अहमदाबाद में से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस मामले की पुष्टि की और कहा कि उन्होंने मेल द्वारा सूचना प्रेषित कर दी है।

Most Popular