Wednesday, January 29, 2025
Homeसोलनस्कूल के गेट से टकराया डीजल से भरा टैंक.. बड़ा हादसा टला

स्कूल के गेट से टकराया डीजल से भरा टैंक.. बड़ा हादसा टला

सोलन : शामती बाईपास पर एक हादसा पेश आया है। जहां एक डीजल से भरे टैंकर की ब्रेक फेल हो गई। टैंकर कार को रौंदता हुआ स्कूल के गेट से जा टकराया।

जानकारी के मुताबिक डीजल से भरा टैंकर ऊना से रोहडू की तरफ जा रहा था। शामती बाईपास पर टैंकर अनियंत्रित हुआ और कार को बुरी तरह से रौंदते हुए दुर्गा पब्लिक स्कूल के गेट से टकराया इस हादसे में किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई। गनीमत यह रही कि उस समय स्कूल लगने का समय नहीं था वर्ना कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था।  

Most Popular