Saturday, August 9, 2025
Homeshimlaराजधानी शिमला में एचआरटीसी बस में अचानक आग लगी

राजधानी शिमला में एचआरटीसी बस में अचानक आग लगी

शिमला 28 मार्च 2023 राजधानी शिमला में इलेक्ट्रिक बस में अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। सुबह करीब 10:45 बजे लिफ्ट के पास इलेक्ट्रिक बस में अचानक आग लग गई और चारों ओर धुआं फैल गया। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग मुस्तैदी से घटनास्थल पर पहुंचा। और आग पर काबू पाया। यह आग बस के अगले हिस्से से शुरू हुई। लेकिन किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। पुलिस आग के कारणों की जांच कर रही है।हिमाचल की राजधानी शिमला में लिफ्ट के पास HRTC बस में अचानक आग लग गई। हालांकि, इसमें सवार यात्रियों को समय पर उतार दिया गया था।

जानकरी के अनुसार जैसे ही ड्राइवर ने लिफ्ट के समीप सवारियों को उतारने के लिए बस रोकी, अचानक से इंजन से धुंआ उठने लगा। ड्राइवर को शक हुआ तो इसमें सभी सवारियों को उतार दिया गया। अचानक से आग इतनी भयानक हो गई कि पूरे एरिया को खाली करवाना पड़ा।

फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। छोटा शिमला और मालरोड़ से फायर टेंडर को मौके पर बुलाया गया था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि स्टार्ट करते ही इंजन में स्पार्क हो गया। जिसके चलते शॉर्ट सर्किट होते ही आग लग गई। बस में आग लगने के चलते कार्ट रोड पर दोनों तरफ का ट्रैफिक पहले रोका गया था, अब इसे फिर से सुचारू कर दिया गया है।

HRTC के GM ट्रैफिक देवासेन नेगी का कहना है कि सुबह ये बस स्कूल बच्चों को लेने के लिए रूट पर गई थी। इसके बाद पुजारली रूट से ओल्ड बस स्टैंड आ रही थी। ये बस 2009 में खरीदी गई थी। उनका कहना है कि इस पूरे मामले की जांच होगी।फिलहाल आग लगने के क्या कारण रहे, इसका पता मैकेनिकल जांच के बाद ही लगेगा।

हालांकि, एचआरटीसी की बस सेवा पर अब सवाल उठने लगे हैं। कई बार एचआरटीसी की बसें रास्ते में हांफ जाती हैं तो कई बार इस तरह से इन बसों में आग लग जाती हैं। ऐसे में यात्रियों की जान को जोखिम में डाला जा रहा है।

Most Popular