Friday, November 14, 2025
Homeकुल्लूडायबिटीज रोग के प्रति चलाया जाएगा विशेष जागरूकता अभियान

डायबिटीज रोग के प्रति चलाया जाएगा विशेष जागरूकता अभियान

स्वास्थ्य विभाग करेगा सप्ताह भर लोगों की स्क्रीनिंग

रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में विश्व डायबिटीज दिवस को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि जिला में सप्ताह भर तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनमानस को डायबिटीज के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही गांव-गांव जाकर लोगों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी, ताकि डायबिटीज के शिकार रोगी स्पष्ट हो सकें। इसी बात को लेकर मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ कल्याण सिंह ठाकुर द्वारा अपने सम्बोधन के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस दिशा में कदम उठाए जाने को लेकर जानकारी दी गई।

डायबिटीज, जिसे आमतौर पर शुगर की बीमारी के नाम से भी जाना जाता है, इस विषय में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में एक कार्यक्रम रखा गया। दरअसल, यह कार्यक्रम विश्व डायबिटीज दिवस मौके पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर कल्याण सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में भारत डायबिटीज रोगियों का हब बनता जा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक साल 2050 तक विश्वभर में तकरीबन 90 करोड लोग डायबिटीज का शिकार बन चुके होंगे। अतः समय रहते इस समस्या पर नियंत्रण करना बेहद आवश्यक है। आज हालात यह है कि बेहद कम आयु वर्ग के लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। जिसका मुख्य कारण अव्यवस्थित जीवन शैली, हानिकारक खानपान और कम शारीरिक गतिविधियां है।

डॉ कल्याण सिंह ने कहा कि आज के समय में आम जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना बहुत जरूरी है ताकि डायबिटीज जैसे रोगों से बचा जा सके। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सप्ताह भर चलाए जाने वाले जागरूकता अभियान में आम जनमानस की डायबिटीज रोग से संबंधी दिक्कतों को जानकर इससे ग्रस्त रोगी ट्रेस किए जाएंगे वहीं इस रोग से बचाव हेतु उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों को लेकर भी जानकारी फैलाई जाएगी, ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।

Most Popular