Saturday, April 19, 2025
Homeलाहुल-स्पीतिजनजातीय उपयोजना के तहत करवाए जा रहे विकास कार्यों को ले कर...

जनजातीय उपयोजना के तहत करवाए जा रहे विकास कार्यों को ले कर समीक्षा बैठक आयोजित

रेणुका गौतम लाहौल स्पीति : “अनुसूचित जनजातीय घटक व प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत फंडिंग मेकैनिज्म की उपलब्धता मौजूद है। लिहाजा इसे मद्देनजर रखते हुए जिला लाहौल स्पीति के लिए विभिन्न विकासात्मक योजनाओं से संबंधित बृहद कार्य योजनाओं को ले कर अधिकारी 1 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। ताकि जिला के सर्वांगीण विकास के लिए धन की समुचित व्यवस्था हो सके और विकास कार्यों को और अधिक तीव्रता मिल सके,” यह निर्देश उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने लाहौल में जनजातीय उपयोजना के तहत विभिन्न विभागों द्वारा करवाए जा रहे विकासात्मक कार्यों की भौतिक व वित्तीय समीक्षा बैठक के दौरान दिए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन विभागों ने आपदा के दौरान हुए नुकसान का सही आंकलन प्रस्तुत नहीं किया है, वे जल्द ही रिपोर्ट प्रस्तुत करें। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भूस्खलन व नालों में बाढ़ की वजह से नुकसान बढ़ता ही जा रहा है, लिहाजा फील्ड से अधिकारी रोजाना अपडेट रिपोर्ट भेजना भी सुनिश्चित बनाएं। भारी बारिश के कारण वर्तमान आपदा से उत्पन्न स्थिति और इस संबंध में किए गए राहत और बचाव उपायों की भी उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों से प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर भी चर्चा की।

उपायुक्त राहुल कुमार ने आधारभूत ढांचागत निर्माण कार्यों को और अधिक तीव्र गति प्रदान करने को लेकर कहा कि सितंबर माह तक तय लक्ष्य के अनुसार कार्यो को जल्द पूर्ण करें। ताकि इन्हें समय रहते लोकार्पित किया जा सके। बैठक में उपायुक्त ने इस बात पर बल देते हुए कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित करवाने दिशा में अधिकारी फील्ड में जाकर लोगों को शिविरों के माध्यम से जागरूक करें। और सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ विकास कार्यों को तीव्र गति प्रदान करें।

बैठक का संचालन सहायक आयुक्त एवं परियोजना अधिकारी जनजातीय विकास विभाग संकल्प गौतम ने किया। और उपायुक्त को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनजातीय उपयोजना के तहत सभी लक्ष्यों के अनुरूप भौतिक व वित्तीय लक्ष्यों को हासिल किया जाएगा। बैठक में वन मंडल अधिकारी अनिकेत बानवे, एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा सहित समस्त विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

Most Popular