रेणुका गौतम, कुल्लू : शहरी आजीविका मिशन समिति से जुड़ी हुई महिलाओं द्वारा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को लेकर सतर्कता एवं सजगता दिखाते हुए एक मानसिक तौर पर बीमार महिला को स्वस्थ किया गया है। और यह महिला आज बेहतर जीवन जी रही है, यह वाक्या है जिला मुख्यालय कुल्लू ढालपुर का।
दरअसल मामला जून 2022 का है, जब समिति की महिलाओं ने एक मानसिक तौर पर अस्वस्थ महिला को रेस्क्यू करते हुए इलाज हेतू शिमला स्थित बालूगंज अस्पताल भेजा। और अब नतीजा यह है कि महिला पूरी तरह से स्वस्थ है। मामले को लेकर जानकारी देते हुए समिति की उपाध्यक्ष तृप्ता शर्मा ने बताया कि जब जून 2022 में उक्त महिला को रेस्क्यू किया गया था, पहले तो उसका उपचार क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में करवाया गया। लेकिन स्थिति को देखते हुए उसे और बेहतर ईलाज के लिए शिमला स्थित बालूगंज भेजा गया। जहां अब वह महिला स्वास्थ्य लाभ ले लेकर वापिस अपने घर सकुशल पहुंच चुकी है। और आज एक स्वस्थ और सामान्य जीवन जी रही है।
तृप्ता शर्मा ने यह भी बताया कि भविष्य में भी समिति की महिलाओं द्वारा उक्त महिला के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाएगा और उसकी हर संभव सहायता भी की जाएगी। प्रधान पूनम पराशर, कोषाध्यक्ष बिमला सचिव, रोमा और समिति के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। नि:संदेह, समाज के प्रति जागरूकता दिखाते हुए शहरी आजीविका मिशन समिति की महिलाओं द्वारा यह एक बेहतरीन एवं प्रशंसनीय कार्य किया गया है।