Thursday, September 19, 2024
Homeकुल्लूकुल्लू में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल व विद्युत चार्जिंग केंद्र स्थापित...

कुल्लू में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल व विद्युत चार्जिंग केंद्र स्थापित करने संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित

कुल्लू में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल और चार्जिंग स्टेशन को लेकर बैठक आयोजित करते उपायुक्त

रेणुका गौतम, कुल्लू : उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आज ज़िला में स्थापित किए जाने वाले राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल व विद्युत चार्जिंग केंद्र स्थापित करने संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागों को इस बारे शीघ्र सभी ओपचारिताएँ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

          उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक- एक राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किये जाने प्रस्तावित है। उन्होंने इस बारे संबंधित उपमंडलाधिकारीओं व उप निदेशक उच्च शिक्षा से जानकारी हासिल की। बैठक में बताया गया कि ज़िला की चारों विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित करने के लिए भूमि का चयन कर दिया गया है।

          मनाली विधानसभा क्षेत्र में जगतसुख के निकट लगभग 50 बीघा जमीन चिन्हित की गई है। इसी प्रकार आनी विधानसभा क्षेत्र के निरमंड में भूमि का चयन किया गया है। बंजार विधानसभा में भी बंजार विधानसभा क्षेत्र में 50 बीघे से ऊपर जमीन चिन्हित की गई है । कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के तहत खराहल घाटी के लुगड़भटी में भूमि चयनित की गई है।

              उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के उप निदेशक को सभी ओपचारिताएँ पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने समबन्धित विभागों को चिह्नित स्थलों का मौके पर सयुंक्त निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने उप निदेशक उच्च शिक्षा को एफ़सीए से समन्धित सभी ओपचारिताएँ पूर्ण वन मंडलाधिकारी को प्रस्तुत करने को कहा, ताकि वे उस पर आगामी कार्यवाही कर सके।

             उपायुक्त ने ज़िला में हरित ऊर्जा वाहनों को बढ़ावा देने के लिए जिले मे विद्युत चार्जिंग केंद्र स्थापित करने के लिए जमीन तलाश करने को कहा।

बैठक में उपमंडलाधिकारी आनी ने बताया कि चार्जिंग केंद्र स्थापित करने के लिए 8 स्थान प्रस्तावित है जिनमें बंजार उपमंडल के तहत 7, निरमंड में 5 , कुल्लू में 5 व मनाली में 5 स्थान विद्युत चार्जिंग केंद्र स्थापित करने के लिए प्रस्तावित हैं।

उपायुक्त ने कहा कि जिन विभागों की जमीन चिन्हित की गई है उसे शीघ्र संबंधित विभाग के नाम करें, ओर जो भूमि वन विभाग की है उसे आरटीओ एफ़सीए केस बना कर आगामी कार्यवाही के लिए वन मंडल अधिकारी को भेजने के निर्देश दिए ताकि इस पर आगामी कारवाही शीघ्र अमल में लाई जा सके।

             बैठक की कार्यवाही का संचालन सहायक आयुक्त लीव दीप्ति मंढोत्रा ने किया , बैठक में वन मंडल अधिकारी एंजेल चौहान, वन मंडल अधिकारी पूर्ण ठाकुर ,उप मंडलाधिकारी अधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला, उपमंडलाधिकारी मनाली डॉ सुरेंद्र ठाकुर, उप मंडल अधिकारी बंजार हेमचंद, सहायक आयुक्त शशिपाल, उपनिदेशक उच्च शिक्षा शांतिलाल के अलावा एसडीएम आनी व बंजार वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।

Most Popular