Wednesday, July 16, 2025
Homeशिमलाशिमला के जाखू में अर्की की रहने वाली युवती की करंट लगने...

शिमला के जाखू में अर्की की रहने वाली युवती की करंट लगने से मौत

शिमला के जाखू में किराए के मकान में रह रही 23 वर्षीय युवती की करंट लगने से मौत हो गई है। मृतका अर्की क्षेत्र के सुलग गांव की रहने वाली थी। पुलिस के मुताबिक मृतका हाईकोर्ट की एडवोकेट( High Court Advocate)के कार्यालय में बतौर सहायक कार्य करती थी। युवती को कमरे में मृत अवस्था में पाया गया। प्रारंभिक तौर पर मौत की वजह करंट लगना प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेजा गया है।

Most Popular