शिमला के जाखू में किराए के मकान में रह रही 23 वर्षीय युवती की करंट लगने से मौत हो गई है। मृतका अर्की क्षेत्र के सुलग गांव की रहने वाली थी। पुलिस के मुताबिक मृतका हाईकोर्ट की एडवोकेट( High Court Advocate)के कार्यालय में बतौर सहायक कार्य करती थी। युवती को कमरे में मृत अवस्था में पाया गया। प्रारंभिक तौर पर मौत की वजह करंट लगना प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेजा गया है।
Trending Now