Thursday, March 13, 2025
Homeशिमलाछात्रा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना जेब खर्च दान किया

छात्रा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना जेब खर्च दान किया


मानवता के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण पेश करते हुए आज यहां जिला शिमला के माॅर्डन पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल फागू की छात्रा अमृतांशु शर्मा ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को अपने जेब खर्च में से 5100 रुपये का चेक भेंट किया। अमृतांशु शर्मा ने इस वर्ष मार्च में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित बारहवीं की परीक्षा के कला संकाय में तृतीय स्थान हासिल किया है
मुख्यमंत्री ने छात्रा की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों द्वारा किए गए इस तरह के अनुकरणीय कार्य न केवल अन्य लोगों को प्रेरित करते हैं बल्कि सरकार द्वारा समाज कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों को पूर्ण करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Most Popular