रेणुका गौतम
कुल्लू : वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न संकट के बीच कुल्लू जिला में फलों का सीजन भी आरंभ होने वाला है। इस सीजन के लिए आवश्यक तैयारियों, किसानों-बागवानों की समस्याओं के समाधान और उनकी फसलों के बेहतर विपणन के लिए एक समिति का गठन किया गया है।
जिलाधीश डाॅ. ऋचा वर्मा ने सोमवार को समिति के गठन के आदेश जारी करते हुए बताया कि इस समिति में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डाॅ. अमित गुलेरिया के अलावा एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल के अध्यक्ष, सचिव और कृषि तथा बागवानी विभाग के उपनिदेशकों को सरकारी सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है।
समिति के गैर सरकारी सदस्यों में भीमसेन शर्मा, अमित सूद, जोगिंद्र शुक्ला, अखिलेष कपूर, दुर्गा सिंह ठाकुर, कृष्ण ठाकुर, अमर ठाकुर, ओम प्रकाश ठाकुर, शरभ नेगी, फ्रूट ग्रोअर्स एसोसिएशनों एवं आढ़ती एसोसिएशनों के अध्यक्ष, जीप एवं ट्रक यूनियनों के प्रधानों को शामिल किया गया है।
जिलाधीश ने बताया कि यह समिति कुल्लू जिला के विभिन्न उपमंडलों में किसानों-बागवानों एवं इनसे संबंधित संगठनों के साथ चर्चा के बाद एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।