Friday, March 14, 2025
Homeकुल्लूमरम्मत हेतु बिजली के खंभे पर चढ़ा युवक करंट से झुलसा

मरम्मत हेतु बिजली के खंभे पर चढ़ा युवक करंट से झुलसा

रेणुका गौतम

कुल्लू : जिला मुख्यालय कुल्लू, ढालपुर में देवसदन के साथ लगे बिजली के खंभे पर मरम्मत कार्य हेतु चढ़ने वाला युवक बुरी तरह से झुलस गया है। दिन में तकरीकबन दो बजे के समय की बात है जब यह युवक बिजली के खंभे में कार्य करने के लिए चढ़ा था। इस दौरान अचानक ही युवक को जबरदस्त करंट लगा और वह खंभे पर ही बुरी तरह से झुलस गया। इसके बाद दमकल विभाग ने युवक को बिजली के खंभे से उतारा और युवक को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन 95% तक झुलस चुके युवक को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। युवक की पहचान मान सिंह उम्र 32 बर्ष सुपुत्र राधू देवी सैंज निवासी के रूप में हुई है। जिसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लु गौरव सिंह ने की है । उन्होंने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है । घायल ठेकेदार का कर्मचारी है। मामले को लेकर एसडीओ विमल प्रकाश का कहना है विभाग द्वारा मरम्मत करने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी। अतः विभाग द्वारा पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Most Popular