शिमला : शिमला के रोहड़ू में कल शाम एक वाहन का एक्सीडेंट हो गया जििसमें दो लोगो कि जान चली गई व अन्य दो घायल है । प्राप्त जानकारी के अनुुुआर गाड़ी न. Hp 10b 5150 रत्नाड़ी से भौलाड़ (तहसील जुब्बल) को आ रही थी टिक्कर-रोहड़ू रोड़ पर पौधार के समीप हुई दुर्घटनाग्रस्त,जिसमें 5 सवार लोगों में से एक व्यक्ति ने मौके पर जबकि एक ने रोहडू अस्पताल में तोड़ा दम,तीन अन्य रोहड़ू अस्पताल में उपचाराधीन।
मितुल चौहान पुत्र श्री हुक्म चन्द निवासी गाँव व डाकघर भौलाड़ तहसील जुब्बल जिला शिमला (चालक मृतक)
अक्षय चौहान पुत्र श्री पदम सिंह चौहान R/O (पता उपरोक्त ) उम्र 23-24 वर्ष (मृतक).
घायल हुए व्यक्तियों मेः-
उज्जवल चौहान पुत्र श्री पदम सिंह चौहान R/O (पता उपरोक्त ) उम्र 17 वर्ष ।
पारस चौहान पुत्र श्री सुखचैन चौहान (पता उपरोक्त ) उम्र 16 वर्ष ।
पुनीत चौहान पुत्र श्री चमन चौहान R/O (पता उपरोक्त ) उम्र 16 वर्ष ।
बहन को बेटा होने की खुशी मनाकर लौट रहे थे घर
भोलाड़ गांव के एक ही परिवार से संबंधित ये पांचों लोग पिछले कल मितुल चौहान (मृतक) की बहन के घर रतनाड़ी (कोटखाई) गए थे। बहन को बेटा होने की खुशी में रखी गई पार्टी में शरीक होकर जब ये पांचों लोग वापस अपने गांव भोलाड़ लौट रहे थे तभी इनके साथ यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना जैसे ही इनके आंव भोलाड़ में पहुंची तो पूरे गांव में मातम छा गया। डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
Trending Now