Tuesday, September 16, 2025
Homeकुल्लूकुल्लू जिला प्रशासन की अनूठी पहल, पांव से खुलेंगे नलके

कुल्लू जिला प्रशासन की अनूठी पहल, पांव से खुलेंगे नलके

रेणुका गौतम
कुल्लू :
जिला प्रशासन ने कोविड-19 संकट को ध्यान में रखते हुए कुल्लू शहर में लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर लगे पेयजल नलकों को पूरी तरह से सुरक्षित कर दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि हाथ से नहीं, बल्कि पांव से खुलेंगे नल। लोग शहर के सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए नलों में अब बिना किसी भय के पानी पी सकते हैं। नलों में हाथ लगने के कारण कोरोना संक्रमण से ये नल पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पैर से खुलने वाले नलकों की शुरूआत क्षेत्रीय अस्पताल के समीप सर्कुलर रोड़ पर स्थापित सार्वजनिक नलकों से की गई है।
डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि पैर से खुलने वाले इसी प्रकार के नलके शहर के अन्य स्थानों पर भी स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से इन नलकों में कपड़े न धोने और पानी का दुरूपयोग न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला को कोरोना मुक्त बनाकर इसे ग्रीन जोन में बनाए रखने के लिए एक-एक व्यक्ति के ईमानदार प्रयासों व सहयोग की आवश्यकता है।

Most Popular