Saturday, March 15, 2025
Homeकुल्लूसमाज का हर व्यक्ति आगे आए ऐसे मुश्किल वक्त में: आदित्य...

समाज का हर व्यक्ति आगे आए ऐसे मुश्किल वक्त में: आदित्य गौतम


रेणुका गौतम,
कुल्लू : भले ही आज के समय में युवा वर्ग को विदेशी संस्कृति का अनुसरण करने के लिए समाज भौंहे सिकोड़ता हो, लेकिन बात जब संस्कारों की आती हो तो निःसंदेह वहां भारतीयता ही देश के युवाओं में साफ तौर पर देखी जा सकती है। इस बात का उदाहरण है सुल्तानपुर निवासी आदित्य गौतम। जो आजकल लाॅकडाऊन के समय में समाज सेवा में दिन-रात जुटे हैं।
दरअसल आदित्य गौतम स्वयं मर्चेंट नेवी आफिसर है , जबकि पिता अनिल गौतम एक सेवानिवृत्त एसडीओ और माता मोहिनी गौतम सेवानिवृत्त शिक्षिका है। आदित्य गौतम ने ताजा खबर से बात करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते वह तकरीबन महीना भर पहले ही घर लौटें हैं। प्रशासन के दिशा-निर्देश के अनुसार उन्होंने होम क्वारनटाईन की अवधि पूरी करते ही समाज के लिए सहयोग करने की ठानी। और अब तक 3000 से अधिक मास्क जनता के घर द्वार जाकर बांट चुके हैं और लक्ष्य 5000 मास्क बांटना है।
इसके अलावा आदित्य गौतम निर्धन और जरूरतमंद लोगों की मदद में भी कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। गत दिनों भी वह शहर के दो व्यक्तियों, रत्नम और नेपाली बाबा से बेहद प्रभावित हुए । क्योंकि इन दोनों ने ही समाज सेवी संस्था अन्नपूर्णा ( जिसने शहर भर लाॅकडाऊन के चलते जरूरतमंदों को भोजन देने का बीड़ा उठाया है) को काफी अधिक मात्रा में राशन दान किया था, ताकि जरूरतमंद लोगों को खाना उपलब्ध हो सके । गौरतलब है कि यह दोनों व्यक्ति खुद जनता के घर द्वार जाकर मांग कर गुजारा करते हैं ।
आदित्य गौतम ने इन दोनों ही दानियों को बाकायदा घर बुलाकर इनकी उदारता से खुश होकर 5000 रूपये की राशी दी।
इस बावत उन्होंने कहा कि जब वक्त की नज़ाकत को देखते हुए अपनी झोली तंग होने के बावजूद देश और समाज के प्रति दोनों ने अपना कर्तव्य उदारतापूर्वक निभाया है तो समाज के हर व्यक्ति को इनसे सीख लेने की जरूरत है।
गौरतलब है कि मर्चेंट नेवी आफिसर होने के नाते आदित्य गौतम अधिकतर विदेश यात्राओं में ही व्यस्त रहते हैं । लेकिन मौजूदा समय में कोरोना के चलते घर पर ही समय बिताते हुए जन-सेवा में जुटे हैं। जिसके लिए चारों तरफ इनकी तारीफ भी जमकर हो रही है । उनका कहना है कि वह भविष्य में भी लगातार समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।

Most Popular