हिमाचल में लॉकडाउन-कर्फ्यू के बीच जंगलों में शिकार खेलने वाले खुलेआम नियमों की धजियाँ उड़ा रहे है l वन विभाग की टीम ने वाइल्ड लाइफ चंडी रेंज में तीन शिकारियों को वन प्राणी के मांस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों से बंदूकें और कारतूस भी जब्त किए हैं। आरोपियों में एक सेवानिवृत पुलिस कर्मी, लोनिवि कर्मचारी समेत एक युवक शामिल हैं। इसमें दो बाप-बेटा हैं। सभी आरोपी सुन्नी क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वन विभाग की टीम ने जिस क्षेत्र में कार्रवाई की, वह शिमला और सोलन जिले की सीमा से सटा जंगल है।
वन विभाग के मुताबिक शुक्रवार को वाइल्ड लाइफ रेंज चंडी बीट गार्ड पंकज सेन गश्त पर थे। शाम करीब साढ़े छह बजे उन्होंने हरसंग भज्जी बीट में गोली चलने की आवाज सुनी। फॉरेस्ट गार्ड ने बीओ को सूचना दी। शिकारियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम चनांवग क्षेत्र में नाकेबंदी की और उनके आने का इंतजार करते रहे।
रात करीब साढ़े 12 बजे जंगल से शिकारियों का नीचे की तरफ निकलना शुरू हुआ। टीम ने तीन शिकारियों को दाडवा कोट नाला के पास पकड़ा। इसके पास वन जीव का मांस और टांगे बरामद कीं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कर्फ्यू का उल्लंघन करने, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम एक्ट समेत आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इधर, डीएसीपी सिटी दिनेश शर्मा ने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।