हिमाचल के स्कूलों में इस साल प्रस्तावित छुट्टियों में कटौती होगी। स्कूलों को खोलने का फैसला लॉकडाउन
खत्म होने और सार्वजनिक परिवहन शुरू होने पर लिया जाएगा। शिक्षा विभाग एक मई को प्रस्तावित हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूलों को खोलने का प्रस्ताव रखेगा। ।हिमाचल सरकार के स्कूल खोलने के प्रस्ताव के तहत प्रार्थना सभाओं पर पूरी तरह से रोक रहेगी। वहीं, निजी स्कूलों को कब खोला जाना है, इसको लेकर अभी संशय है।
ये है प्रस्ताव
नवीं से 12वीं तक की कक्षाओं को सुबह और शाम की दो शिफ्ट में शुरू किया जाएगा। नवीं-दसवीं को सुबह और 11वीं-12वीं की कक्षा शाम के सत्र में लगाई
जाएगी। छठी से 12वीं कक्षा के लिए एक दिन छोड़कर कक्षाएं शुरू की जाएंगी। इन कक्षाओं में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक कक्षा के बच्चों को दो
कमरों में बैठाकर पढ़ाया जाएगा। पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं 15 मई के बाद शुरू करने का प्रस्ताव है।
कफ्र्यू हटने के बाद जब प्रदेश में यातयात व्यवस्था पूरी तरह सामान्य हो जाएगी तभी स्कूलों को खोला जाएगा। स्कूलों में शारीरिक दूरी का नियम तब तक लागू होगा, जब तक कोविड-19 का खतरा पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता। सत्र के दौरान शैक्षणिक दिवस पूरे करने के लिए स्कूलों में हर महीने के दूसरे शनिवार (सेकंड सेटर-डे) को होने वाली छुट्टी को खत्म किया जा सकता है।