Wednesday, September 17, 2025
Homeमंडीसोशल मीडिया पर महिला की फेक आईडी से लड़की को भेजी अश्लील...

सोशल मीडिया पर महिला की फेक आईडी से लड़की को भेजी अश्लील फोटो, मामला दर्ज

मृगेंद्र पाल

गोहर : यूं तो सोशल मीडिया पर आए दिन विभिन्न प्रकार की घटनाएं सामने आती हैं। लेकिन खासकर युवा पीढ़ी सोशल मीडिया के जाल में इस कदर उतारू है कि ऐसे में सोशल मीडिया की वजह से लोग मुसीबत में पड़ जाते हैं या सलाखों की हवा भी खाने को मजबूर होना पड़ता है।

जंजैहली थाना के अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है कि सराज की एक लड़की के फेसबुक आईडी पर महिला की फेक आईडी से अश्लील फोटो तथा अश्लील मैसेज डाले जा रहे हैं। जिससे लड़की ने तंग आकर पुलिस थाना जंजैहली में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ को लेकर मामला आईटी सेल को भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भलबाड़ निवासी पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि कुछ दिन पूर्व उनकी फेसबुक आईडी पर कमला देवी के नाम से बनी आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। जिसे एक्सेप्ट के बाद उस पर अश्लील फोटो भेजने लगा तथा अश्लील कमेंट पोस्ट करने लगा। फेसबुक में अश्लीलता परोसी जाने से युवती के होश उड़ गए। थाने में मामला आईटी एक्ट में दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की पहचान की जा रही है। पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

Most Popular