Saturday, August 2, 2025
Homeशिमलाहिमाचल बंटेगा तीन ज़ोन में..कल से ये होगी रुपरेखा

हिमाचल बंटेगा तीन ज़ोन में..कल से ये होगी रुपरेखा

हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन में सोमवार से सामान्य क्षेत्रों में ढील दी जाएगी। अभी तक की सरकार की योजना के अनुसार पूरा हिमाचल तीन जोन में बांटा जाएगा। जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं, उस क्षेत्र से कम से कम तीन किलोमीटर की दूरी तक कंटेनमेंट जोन होगी।
कंटेनमेंट जोन से बाहर का वह क्षेत्र जिसके संक्रमित होने की आशंका है वह बफर जोन कहलाएगा। इसके बाहर का तीसरा सामान्य क्षेत्र होगा। इस हिसाब से हिमाचल के सात जिलों को सामान्य क्षेत्र मानते हुए छूट देने की तैयारी है। अन्य पांच जिलों के नॉर्मल एरिया में भी ऐसा होगा। सामान्य क्षेत्रों में मनरेगा का काम शुरू होगा। इनमें जल संरक्षण से संबंधित काम ज्यादा होंगे।

इन इलाकों में खड्डियों में बुनाई, छोटा-मोटा फर्नीचर, ट्रंक आदि बनाने का काम जिनमें परिवार शामिल हो, वह शुरू होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा। निर्माण क्षेत्र में सीमेंट फैक्टरियां, फार्मा, टैक्सटाइल या दूसरे उद्योग शुरू हो सकते हैं पर कर्मचारियों की इन-कैंपस व्यवस्था करनी होगी। सैनिटाइज की बसों से ही आवाजाही होगी। कंटेनमेंट, बफर और नोर्मल जोन का क्षेत्र या परिधि डीसी तय करेंगे। 
ये छूट मिलेगी
-स्वास्थ्य उपकरणों और आधारभूत ढांचे की रिपेयर स्थानीय मैकेनिक ही करेंगे। इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री न हो।
-सप्ताह में दो बार आईटी और मोबाइल रिपेयर की जा सकेगी। इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट समय तय करेंगे।
-उद्योगों को स्थानीय लोगों से काम करवाना होगा। इनमें कोई भी कामगार ट्रेवल हिस्ट्री वाला न हो।
-जिन कार्यों को अनुमति है, उनके कार्यस्थलों के लिए चार पहिया वाहनों में तीन से ज्यादा लोग नहीं बैठेंगे। ड्राइवर इन लोगों में शामिल नहीं है।

Most Popular