Sunday, August 3, 2025
Homeकुल्लूकोठी गोपालपुर के गढ़पति देवता छमाहू नाग के दर्शनों हेतु आने वाले...

कोठी गोपालपुर के गढ़पति देवता छमाहू नाग के दर्शनों हेतु आने वाले श्रद्धालुओं पर रोक

रेणुका गौतम

कुल्लू : नियम तोड़ने वाले के खिलाफ होगी कानून कार्रवाई कुल्लू: coovid 19 की वजह से जहां पूरे भारत मे लॉकडाउन घोषित है वहीं कुल्लू जिला के बंजार उपण्डल के तहत आने वाली पल्दी घाटी की कोठी गोपालपुर के गढ़पति देवता छमाहू नाग के दर्शनों के लिये आने वाले श्रद्धालुओं पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है

देवता छमाहू नाग के कारदार मोहन सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि सरकार के आदेशों का पालन करते हुए तथा सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिये देवता की परम्परा, देव तिथि , गढ़ कोट तथा देवता के किसी भी उत्सव पर श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगा दी है । उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि जब तक सरकार धार्मिक कार्यों पर लगी रोक को नहीं हटाती है, तब तक कोई भी श्रद्धालु देवता के दर्शनों के लिये न आये। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों का पालन करना हम सब का सबसे बड़ा कर्तव्य है । लेकिन बावजूद इसके भी अगर कोई व्यक्ति इन आदेशों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Most Popular