Wednesday, September 17, 2025
Homeशिमलाशिमला पुलिस की ऑफिस शुरू होने पर ये होगी रुपरेखा..एक गाड़ी में...

शिमला पुलिस की ऑफिस शुरू होने पर ये होगी रुपरेखा..एक गाड़ी में दो से ज्यादा लोग नही कर पाएंगे सफर

कल से कई विभाग कार्य करना शुरू करेंगे। कार्यालय जाने के लिए अपना पहचान पत्र व विभाग द्वारा काम पर आने का पत्र साथ रखें। गाड़ी वही चलेगी जिस की डीसी कार्यालय द्वारा या जी ए डी द्वारा अनुमति होगी। एक गाड़ी में दो से ज्यादा लोग नहीं हो सकते अगली सीट पर ड्राइवर होना चाहिए व पिछली सीट पर दूसरा। मोटरसाइकिल या स्कूटर पर एक को ही अनुमति होगी। यही नियम जरूरी सेवाओं के लिए भी लागू होगा। कृपया नियमों का पालन करें। नाका ड्यूटी को दूर से ही अपने कागज दिखाएं। परमिट संबंधी किसी भी जानकारी या समस्या के लिए डीसी कार्यलय से संपर्क करें।

Most Popular