शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए दूरदर्शन के माध्यम से ई-लर्निंग और टीचिंग आरम्भ करने की घोषणा की है।
छात्रों को यह सुविधा 17 अप्रैल, 2020 से हिमाचल दूरदर्शन ज्ञानशाला कार्यक्रम के माध्यम से घर से ऑनलाईन उपलब्ध करवाई जाएगी। शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम तैयार किया है, जो 17 अप्रैल से प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विभिन्न विषयों पर निरंतर 3 घंटे समय सारिणी के अनुसार चलाया जाएगा।
उन्होंने अध्यापकों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को केंद्र और प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप उचित सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इस सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के मद्देनजर लॉकडाउन अवधि में 9वीं से 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए घर से अध्ययन पर आधारित कार्यक्रम ‘लर्निंग फ्रॉम होम-हर घर पाठशाला’ की भी समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रदेश में लगे कर्फ्यू के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई में रूकावट पैदा न हो के उद्देश्य से किया है। यह कार्यक्रम 16 अप्रैल से जब तक सामान्य रूप से स्कूल नहीं खुलते, तब तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जारी रहेगा।