Wednesday, September 17, 2025
Homeकुल्लूसैनिक लगन चंद के परिवार की मदद करेगी अन्नपूर्णा सोसाइटी

सैनिक लगन चंद के परिवार की मदद करेगी अन्नपूर्णा सोसाइटी

रेणुका गौतम

कुल्लू :राजस्थान में डयूटी के दौरान जान गंवाने वाले बंजार के गांव गरूली के सैनिक लगन चंद के परिवार की मदद के लिए अन्नपूर्णा सोसाइटी कुल्लू ने हाथ बढ़ाया है। सोसाइटी ने लगन चंद के परिवार के नाम डाकघर में ढाई लाख रुपये की एफडी करवाने का निर्णय लिया है।
सोसाइटी के पदाधिकारी विनीत सूद ने बताया कि इस ढाई लाख रुपये की एफडी के मासिक ब्याज से लगन चंद के परिजनों को नियमित रूप से आर्थिक मदद मिलती रहेगी। लगन चंद के बच्चे की पढ़ाई का पूरा खर्चा भी अन्नपूर्णा सोसाइटी वहन करेगी। विनीत सूद ने बताया कि लगन चंद के माता-पिता को कोई पेंशन नहीं मिलती है और उनका बड़ा भाई भी केवल खेती-बाड़ी से ही गुजारा करता है। परिवार की तंग आर्थिक हालत को देखते हुए अन्नपूर्णा सोसाइटी ने इनकी मदद करने का निर्णय लिया है।
अन्नपूर्णा सोसाइटी कुल्लू में लगभग आठ वर्षों से सामाजिक कार्य कर रही है। यह सोसाइटी क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों और उनके तीमारदारों को रोजाना तीन समय भोजन उपलब्ध करवा रही है। कोरोना वायरस के संकट के दौरान जारी लाॅकडाउन एवं कफ्र्यू के दौरान सोसाइटी रोजाना सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को खाना मुहैया करवा रही है।

Most Popular