भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए हिमाचल की जयराम सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार ने लॉकडाउन और कर्फ्यू को देखते हुए प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, क्रेच और सिनेमाघर आदि को 14 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया है। मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। नए आदेश 1 अप्रैल से 14 अप्रैल तक लागू रहेंगे।
पहले 31 मार्च तक सभी संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे। मंगलवार को इसे 14 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही सरकार ने प्रदेश भर में होने वाले सभी प्रकार के सार्वजनिक समारोहों, सभाओं, मेले, त्योहारों और खेलकूद प्रतियोगिताओं पर भी रोक रहेगी। इसके साथ ही सभी प्रकार के सामाजिक समारोह, बैठकें और कार्यशालाएं भी नहीं होंगी। धार्मिक आयोजनों पर भी पूरी तरह रोक रहेगी। अतिरिक्त मुख्यसचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।