Monday, August 4, 2025
Homeशिमलाएसजीवीएनएल ने लाभांश का चैक मुख्यमंत्री को भेंट किया

एसजीवीएनएल ने लाभांश का चैक मुख्यमंत्री को भेंट किया

सतलुज जल विद्युत विद्युत निगम लिमिटेड लिमिटेड की निदेशक गीता कपूर ने निगम के लाभांश का 179.35 करोड़ 25 हजार, 160 रुपये का एक चैक आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को भेंट किया।

एसजीवीएनएल के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। 


Most Popular