Sunday, August 3, 2025
Homeकुल्लूकोरोना वायरस से प्रभावितों की मदद के लिए बढऩे लगे हाथ

कोरोना वायरस से प्रभावितों की मदद के लिए बढऩे लगे हाथ

रेणुका गौतम
-पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने रेड क्रॉस सोसायटी को दी एक लाख रुपये का मदद

कुल्लू : आज पूरा देश कोरोना वायरस के खतरे से सहमा हुआ है। देश समेत अन्य कई देशों में लोगों के अमूल्य जीवन दांव पर लगे हैं। ऐसे में सरकार भी काफी सजगता से कार्य कर रही हैं। कोरोना के खतरे से निपटने हेतु आज पूरा देश एकजुट हो कर सामने आया है । इस विकट परिस्थिति में असहाय लोगों की मदद के लिए समाज के सभी वर्गों के लोगों के हाथ बढ़ने लगे हैं। इसी के चलते पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने रेड क्रॉस सोसायटी में एक लाख रुपये का अंशदान किया गया। पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने ये चैक जिला रेड क्रॉस सोसायटी में को भेंट किए। जिसमें 50 हजार रुपये कुल्लू को, 20 हजार रुपये आनी को व 15-15 हजार रुपये बंजार और मनाली को प्रदान किए गए हैं।
पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण क्षेत्र में नेपाल सहित बाहरी राज्यों से काम के लिए आए कई प्रवासी मजदूरों के लिए इस विकट परिस्थिति में काम न मिलने के कारण खाने पीने की समस्या पैदा हो गयी है,जिससे निपटने के लिए हम सभी को अपने-अपने तरीके से मदद को आगे आना चाहिए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कोविड-19 से बचाव के लिए सभी अपने-अपने घरों में रहें और केवल आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए प्रशासन ने जो समय निर्धारित किया,उसका भी जनता पूरे संयम के साथ पालन करें और आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के दौरान भी उचित दूरी बनाए रखें।

पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कहा कि हाथों को बार-बार धोएं और बहरा के संपर्क में आने पर हाथों को आंख,नाक व मुंह में तब तक न लगाएं,जब तक कि इन्हें सेनिटाइजर अथवा हैंड वाश से अच्छी तरह साफ न किया जाए। उन्होंने कहा क सावधानी से ही कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बचा जा सकता है। इसलिए खुद भी बचें और दूसरों को भी बचाने में मददगार बनकर रहना ही एकमात्र रास्ता है।

Most Popular