Sunday, December 22, 2024
Homeदेशमरीज को ले जा रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त..तीन की मौत

मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त..तीन की मौत

चंडीगढ़ : जीरकपुर बैरियर पर सोमवार सुबह मरीज को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस और ट्रक की टक्कर हो गई.

जीरकपुर से चंडीगढ़ एंट्री प्वाइंट से लगभग 100 मीटर पहले रमाडा होटल के पास ये हादसा हुआ. दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस हार्ट अटैक के मरीज को अस्पताल लेकर जा रही थी. इस दर्दनाक हादसे में मरीज समेत तीन लोगों की मौत हो गई.

मृतकों की पहचान मुकेश (20 वर्ष), राजू (40 वर्ष), पाला (40 वर्ष) के रूप में हुई है. दुर्घटना के समय एंबुलेंस में चार लोग सवार थे. सभी अंबाला के शांति नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वे सभी मुकेश को हार्ट अटैक आने पर उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को जीएमसीएच-32 भेजा गया.

वहीं इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

Most Popular