Saturday, December 21, 2024
Homeकुल्लूकुल्लू में होगी इंटरनेशनल प्रो मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप ग्रेट खली सहित...

कुल्लू में होगी इंटरनेशनल प्रो मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप ग्रेट खली सहित सात देशों के फाईटर्ज़ लेंगे भाग

रेणुका गौतम

कुल्लू : जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर मैदान में 11 अप्रैल को यूएफएल के तहत इंटरनेशनल प्रो मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया जाने वाला है । इस इंटरनेशनल चैंपियनशिप में सात देशों के फाइटर्ज़ हिस्सा लेंगे। जिसमे ब्राजील, अमेरिका, नाइजीरिया, ईरान, अफगानिस्तान, नेपाल, रशिया और भारत के फाइटर शामिल होंगे। वही, इंटरनेशनल प्रो मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में हिमाचल के रेसलिंग चैंपियन ग्रेट खली भी इसमें भाग लेंगे। इस चैंपियनशिप के चेयरमैन नकुल खुल्लर और चैंपियनशिप के सीएमडी मास्टर भूपेश ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि चैंपियनशिप में दस पुरुष और चार महिला प्रतियोगी भाग लेंगे । खुल्लर का कहना है कि इस इंटरनेशनल प्रो मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का मकसद नशे की लत में जा रहे युवाओं का खेलों की और रुझान करना है । द ग्रेट खली जोकि यूएफएल इंटरनेशनल प्रो मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप के ब्रांड एंबेसडर है, वह युवाओं को इस चैंपियनशिप के दौरान नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक करेगें। इस दौरान बॉलीवुड सितारे भी आएंगे, जोकि इस इवेंट को काफी रोचक बनायेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले भी शिमला जिला के रामपुर में ठीक इसी तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें भी ग्रेट खली ने युवाओं को संबोधित कर उन्हें नशे से दूर रहने की सलाह दी थी। अब 11 अप्रैल को ढालपुर में भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

Most Popular