रेणुका गौतम
भुंतर : मनाली कीरतपुर फोरलेन निर्माण कार्य से प्रभावित व/विस्थापित हुए लोगो के हक हकूको की मागो के लिए फोरलेन प्रभावित किसान संघ की कार्यकारिणी का गठन हो गया है ।
आज औट के टकोली मे एकत्र हुए प्रभावित लोगो व किसानो की आम बैठक हुई जिसमे संघ के अध्यक्ष के अलावा 4 मुख्य सलाहकार 4 उपाध्यक्ष 5 सचिव 4 सहसचिव 5 मुख्य सदस्य एक महिलाविग एक वरिष्ठ महिलाविंग 7 महिला मंडल सहित एक कोषाध्यक्ष और एक स्टेज सचिन चुने गए है ।संघ की अध्यक्ष की कमान नरेश कुमार कुकू को दी गई है ।मुख्य सलाहकार कृष्णपाल प्रेम ठाकुर दुष्यंत ठाकुर दीनानाथ भंडारी नियुक्त
किए गए उपाध्यक्ष दलीप कुमार लाल चन्द शर्मा जय कृष्ण शर्मा बने ।सचिव भीमसेन ठाकुर विनोद सिंह ।कर्मवीर महेन्द्र पाल ईश्वर दास इन्द्र सिंह
राजमल श्याम लाल इन्द्र सिंह2 । वंसीलाल ठाकुर कोषाध्यक्ष वंसीलाल शर्मा स्टेज सचिव जयोतिपरकाश रेलूराम महावीर प्रसाद श्याम लाल विजय कुमार सदस्य होंगे ।महिला विंग प्रधान शारदा शर्मा होंगे वरिष्ठ महिला विंग प्रधान लीला देवी बने ।इसके अलावा 9महिलामंडलो नगवाई टकोली पनारसा झीडी वनाला औट थलौट को भी संघ मे लिया गया है ।अब जब संघ के कार्यकारिणी का गठन हो गया है यह देखना होगा कि फोरलेन प्रभावितो व विस्थापित की मांग को कैसे मनवाया जाएगा ।संघर्ष की राह अपनानी होगी या एन एच ए आई को विश्वास मे लेकर शांति पूर्वक तरीके से हल होगा।